Saturday, 12 September 2015

RAMA SINGH DERAILED FROM PARTY TRACK

रमा सिंह ने ये भी कहा कि पार्टी के बड़े फैसलों में पुराने नेताओं की पूछ नहीं हो रही है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि अगर पार्टी मुझे निकाल देगी तो मुझे ख़ुशी होगी. इससे साबित हो रहा है कि कुछ नेता पार्टी से नाराज चल रहे है. तभी उन्होंने खुल कर मीडिया के सामने ये बयान दिया है.

हालांकि बाद में रमा सिंह ने सफाई भी दिया कि उनकी पार्टी ने उनकी बात नहीं सुनी इसलिए मीडिया में ये बात सामने आई और फिर धमकीं भी दिया की अगर पार्टी नहीं सोचेगी तो मुझे सोचना होगा.

No comments:

Post a Comment