Saturday, 12 September 2015

AKHTARUL IMAN, FACE OF AIMIM IN BIHAR ASSEMBLY ELECTION

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया है,ओवैसी की पार्टी सीमांचल के चार जिलों में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने इन इलाकों को ‘पिछड़ा’ बताते हुए यहाँ अपने उमीदवार उतारने की घोषणा की, वो कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जल्द ही ऐलान किया जाएगा,ओवैसी ने उस वक़्त बिहार विधानसभा में 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.किशनगंज के अख्तरुल ईमान ओवैसी की पार्टी के बिहार का चेहरा बने हैं.ये पूर्व में राजद से कोचाधामन सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके है ,और विगत लोकसभा चुनाव में जदयू के  टिकट पर मैदान में तो उतरे मगर अल्पसंख्यक एवँ छेत्र हिेत में मैदान से अपने आप को वापस कर लिए.

No comments:

Post a Comment